" 2025 में बिना कोडिंग के फ्री में AI ऐप कैसे बनाएं ?"
Introduction :
अगर आप 2025 में बिना कोडिंग के AI ऐप बनाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है । अब आप बिना कोई प्रोग्रामिंग सीखे , कुछ ही आसान स्टेप्स में अपना खुद का AI ऐप बना सकते है ।और वो भी बिल्कुल 🆓 इस पोस्ट में हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन tool बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप AI बना सकते है और पैसे भी कमा सकते है ।
![]() |
AI App बनाना बताती हुई तस्वीर |
AI ऐप क्या होता है ।
AI ऐप यानि एक ऐसा मोबाइल या वेब ऐप जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है –जैसे Chat GPT, image generator , audio writer , voice bot आदि । पहले ऐसे ऐप सिर्फ प्रोफेशनल डेवलपर्स ही बना पाते थे । लेकिन अब No –Code Tool से कोई भी बना सकता है ।
Also read : AI क्या हैं। यहां देखे संपूर्ण जानकारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में
2025 में AI ऐप क्यों बनाए ।
• डिजिटल युग में Ai ऐप की डिमांड तेजी से बढ़ रही है ।
• आप इसे बनाकर Admob या Affilite से पैसे भी कमा सकते हैं
• बिना कोडिंग सीखे सिर्फ Drag & Drop से बन जाते है ।
फ्री Tools जिनसे Ai ऐप्स बना सकते हैं
1. Glide Apps
Exel या Google sheet से डाटा लेकर Ai बेस्ड App बना सकते है ।
Glide भी एक No– Code Ai ऐप बिल्डर प्लेटफार्म है ।यहां से देखे
2. Appgyver
Advanced logic+ drag & drop के साथ powerfull mobile ऐप बना सकते है ।
3. Soft.io
Airtable+Ai का use करके web Apps बना सकते है । ( e,g,– Task manager, chatbot )
4. Google App sheet
Google ka फ्री No tool है – खास तौर पर स्टूडेंट्स और एजुकेटर्स के लिए ।
5. Adalo
Simple Ai chatbot या form – based logic app फ्री में बन जाते है ।
Step–by – step अपना खुद का AI ऐप Glide से कैसे बनाए
1. Glideapp.com पर जाए और अपना एक free अकाउंट बनाए
2. "New App" पर क्लिक करे और google sheet से connect करे
3. Design को drag & drop करे
4. OpenAi API ( free key ) से connect करे
5 publish करे और अपने Mobile मे चलाएं
AI ऐप से पैसे कैसे कमाएं
• Admob या Facebook Ads लगाकर
• premium feachers देकर ( free mium model )
• Affiliate products promote करे
• Fiverr/upwork पर ऐप बनाकर बेच सकते है ।
Note: बिना App store पर publish किए बिना भी ये ऐप काम करते है ।
निष्कर्ष : अब AI आपके हांथ में है ।
तो आप लोगो ने इस पोस्ट में सीखा कि आप 2025 में कैसे AI ऐप बना सकते है ।अब 2025 में सिर्फ सोचने की जरूरत नहीं है – आप खुद का AI ऐप फ्री में बना सकते है । और Tech की दुनिया में कदम रख सकते है , No –Code –plattform ने ये सपना सच कर दिया है ।
आज के समय में AI ऐप सिर्फ डेवलपर्स तक ही सीमित नहीं रह गया है । अगर आपके पास सही टूल्स और थोड़ी सी समझ है , तो आप भी अपना AI ऐप बना सकते है । नीचे दिए गए टूल्स की मदद से आप आसानी से इसे इडिया को एक स्मार्ट ऐप में बदल सकते है ।
FAQs : ( लोग ये भी पूछते है )
Q 1: क्या ये ऐप Android/iPhone दोनों पर चलते है ?
हां, ये ऐप PWA फॉर्मेट में दोनों Os पर चल जाते है ।
Q 2: क्या इसमें कोई पैसे लगते है ?
Free versions sufficient है Basic AI App बनाने के लिए
Q 3 : क्या में इससे पैसे भी कमा सकता हु
हां, Admob, Affiliate aur freelancing से अच्छा पैसा कमा सकते है ।
Recent posts : I phone-vs-samsung-s24-ultra-comparison-2025
0 comments:
Post a Comment