मोबाईल की बैटरी जल्दी क्यों खत्म होती है ? कारण और समाधान
![]() |
Battery ki Security Tips Batati तस्वीर |
Join Channel : WhatsApp
मोबाइल की बैटरी जल्दी क्यों खत्म होती है
अगर हां,तो आप अकेले नहीं हैं । आज के स्मार्टफोन में ज्यादा फीचर्स के साथ – साथ बैटरी की समस्या भी आम हो गई है । आज हम इस लेख में जानेंगे कि फोन की बैटरी जल्दी खत्म क्यों हो जाती है , उसके पीछे क्या कारण है और इसे कैसे रोका जा सकता है ।
मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होने के मुख्य कारण
Also Read : Artificial Full knowledge At This Article
Earn money from Chat GPT Simple Tips
1. High brightness और auto brightness
ज्यादा ब्राइटनेस मोबाइल की बैटरी को जल्दी खत्म करती है । कई यूजर्स ऑटो ब्राइटनेस भी ऑन रखते है , जो किसी भी समय मोबाइल की लाइट बड़ा सकता है ।
2. लगातार इंटरनेट या लो नेटवर्क एरिया
अगर आपके क्षेत्र में कमजोर नेटवर्क है । तो मोबाइल नेटवर्क पकड़े में ज्यादा ऊर्जा खत्म करता है , जिससे बैटरी जल्दी drain होती है
3. ज्यादा background Apps और Service
बैकग्राउंड में चल रही Apps ( जैसे, Facebook , Instagram , Location , Bluetooth ) बैटरी की खपत बढ़ती है ।
4. ओवरहीटिंग ( Overheating )
फोन का गर्म होना फोन की बैटरी पे ज्यादा असर डालता है । और बैटरी के जीवन को भी कम कर देती है ।
5. पुरानी बैटरी या घटिया चार्जर का उपयोग
3 साल से पुरानी बैटरियां जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है । साथ ही लोकल चार्जर भी बहुत नुकसान पहुंचाता है ।
बैटरी जल्दी खत्म होने से कैसे बचे ?
1. Display Brightness कम रखें
• ऑटो ब्राइटनेस बंद करे
• और ब्राइटनेस 30–40% ही रखे ।
2. Background Apps को रोके
• Setting→ Battery → Battery Usage से देखें कौन सी ऐप सबसे ज्यादा बैटरी खा रही है ।
• अनावश्यक ऐप को फोर्स स्टॉप करे ।
3. Network Mode Optimize करें
• 5 G न होने पर उसे बंद कर दें
• Flight Mode का इस्तेमाल करे जब नेटवर्क न हो
4. बैटरी सेवर मोड चालू करे
Android या I phone दोनों में बैटरी सेवर होता है ।
5. भरोसेमंद चार्जर और पावर बैंक का उपयोग करें
केवल ओरिजिनल और BIS सर्टिफाइड चार्जर का ही उपयोग करे
FAQs ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) ?
Q 1 : मोबाइल की बैटरी कितने घंटे चलनी चाहिए ?
सामान्यतः 10–15 घंटे तक चलनी चाहिए (Average Usage पर)
Q 2 : बैटरी की हेल्थ कैसे चेक करे ?
Android के settings →Battery या थर्ड पार्टी App जैसे Accu Battery से ।
Q 3 : क्या Fast Charging से बैटरी जल्दी खराब होती है ?
नहीं , जब तक आप कंपनी द्वारा दिया गया चार्जर इस्तेमाल करते है ।
अपने Android डिवाइस की फोन की बैटरी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना
निष्कर्ष :
फोन की बैटरी जल्दी खत्म होना एक आम समस्या है , लेकिन इसके पीछे के कारणों को जानकर और छोटे –छोटे उपाय अपनाकर आप अपनी फोन की बैटरी लाइफ के बेहतर बना सकते है
और अगर आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया हमारी वेबसाइट को पिन करे और डेली विजिट करे । धन्यवाद !
Recent posts :Photo से ऑटो PDF कैसे बनाएं आसान ट्रिक!
Very useful article
ReplyDelete