Samsung मोबाइल नेटवर्क टेस्ट कोड कैसे चलाएं? हिंदी गाइड

 Introduction : 

आजकल जब भी मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता है यह कॉल डंप की समस्या आती है । तो सबसे पहले हम नेटवर्क टेस्ट करना चाहते हैं । खासकर।  Samsung मोबाइल यूजर्स के लिए यह और आसान है क्योंकि Samsung मोबाइल फोन मैं कुछ हिडेन नेटवर्क कोड्स होते हैं । जिनसे आप अपने नेटवर्क ,हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की डिटेल टेस्टिंग कर सकते हैं । इस आर्टिकल में आप सीखेंगे कि Samsung मोबाइल नेटवर्क टेस्ट कोड्स कैसे चलाएं इसके क्या फायदे हैं , और किन जरूरी बातों का ध्यान रखें  ।

Samsung नेटवर्क टेस्ट्स कोड्स बताती तस्वीर हिंदी
Samsung नेटवर्क टेस्ट कोड हिंदी गाइड 2025 तस्वीर

Join Channel :WhatsApp

Samsung Hidden Network Test Code क्या है ?

  Samsung  मोबाइल में कई हिडन कोड होते हैं जो सर्विस मेन्यू , हार्डवेयर टेस्ट , नेटवर्क टेस्ट , बैटरी इंफो आदि दिखाते हैं । नेटवर्क कोड टेस्ट से आप अपने मोबाइल के नेटवर्क मॉड्यूल को चेक कर सकते हैं कि नेटवर्क सिगनल ठीक है या नहीं । इन कोड्स को USSD कोड्स भी कहा जाता हैं और यह कोड सिर्फ इंजीनियरिंग टेस्टिंग के लिए होते हैं ।

Samsung Mobile Network Test Codes की लिस्ट 

कुछ पॉपुलर Samsung नेटवर्क टेस्ट्स कोड्स हैं ।

• *80011# — सर्विस मॉड नेटवर्क इंफो 

*#2263# — RF Band Selection 

*#32489# — Clip Hering Control Info 

*#7465625# — Network Lock Status 

Note : ये सभी कोड्स Samsung मॉडल पर काम करें जरूर नहीं One UI Version या Android Version के हिसाब से कुछ कोड्स अलग भी हो सकते हैं । [और ज्यादा कोड्स के लिए अभी क्लिक करें  ] यहां क्लिक करके आप और ज्यादा कोड्स देख सकते हैं ।

Samsung मोबाइल में नेटवर्क टेस्ट कोड कैसे चलाएं ?

Step 1 : अपना Samsung मोबाइल अनलॉक करें

Step 2 : फोन डायलर ओपन करें  ( जहां से आप कॉल करते हैं )

Step 3 : नेटवर्क टेस्ट कोड जैसे *#0011# टाइप करें 

Step 4 : जैसे ही आप कोड डालेंगे एक Service Mode Screen खुल जाएगी ।

Step 5 : यहां आपको नेटवर्क सिगनल स्ट्रेंथ , BAND ,LTE Info , RSRP, RSRQ जैसी डिटेल दिखेंगी ।

Step 6 : वापस जाने के लिए Back बटन या End Key का इस्तेमाल करें ।

Network Test करते समय किन बातों का ध्यान रखें ?

• डायल कोड्स सही से टाइप करें ।

• सर्विस मॉड में कुछ सेटिंग बदलने की कोशिश न करें अगर आप तकनीकी जानकारी नहीं रखते हैं ।

• नेटवर्क टेस्ट सिर्फ नेटवर्क सिगनल की जांच के लिए यूज करें ।

• अगर आपको कोई दिक्कत आती हैं तो फोन को Restart कर दें 

Samsung नेटवर्क टेस्ट कोड के फायदे 


• नेटवर्क सिगनल स्ट्रेंथ पता चलता हैं 

• कॉल ड्रॉप और नेटवर्क इश्यू समझ आता हैं 

• सही Band Selection करके नेटवर्क तेज किया जा सकता हैं 

• नेटवर्क रिलेटेड Bugs को Trouble shoot करना आसान होता  हैं ।

Extra Tip : Signal Strength को बेहतर कैसे करें 

• फोन से सही नेटवर्क मॉड चुने ।

• सिम कार्ड सही स्लॉट में लगाएं ।

• जरूरत हो तो एयरोप्लेन मोड को ऑन– ऑफ करें ।

• नेटवर्क बूस्टर का उपयोग कर सकते हैं ।

Locations &Tower Position 

आप मोबाइल टावर की सही लोकेशन भी चेक कर सकते हैं इसके लिए OpenSignal या सेल Tower जैसे ट्रस्टेड ऐप का यूज करें।   opensignal.com  ( External link ) इससे आपको पता चलेगा कि आप नेटवर्क से कितने दूर हो और नेटवर्क कम क्यों  पकड़ता हैं । 

ड्यूल सिम टिप 

अगर आप ड्यूल सिम यूज कर रहे हैं तो High Speed नेटवर्क वाला स्लॉट हमेशा सिम स्लॉट 1 में लगाएं क्योंकि स्लॉट 1 ही Default LTE PREORITY देता हैं ।

निष्कर्ष : 

अब आप जानते हैं कि ,Samsung मोबाइल नेटवर्क टेस्ट कोड कैसे चलाएं इन कोड्स का सही इस्तेमाल कैसे करें और नेटवर्क स्ट्रेंथ कैसे सुधारें हमेशा ध्यान रखें कि अगर आपके फोन में गंभीर नेटवर्क समस्या हो तो Samsung Authorised Service Centre से सलाह ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए  ( Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट ) पर जा सकते है। 


Note : अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको और किस टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए ।

0 comments:

Post a Comment