व्हाट्सएप के नए गुप्त ट्रिक और छुपी सेटिंग 2025 हिंदी में!

Introduction 

 आज कल हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2025 में व्हाट्सएप ने कई गुप्त फीचर्स और     सेटिंग लॉन्च की हैं जिनकी जानकारी बहुत ही कम लोगो को हैं  अगर आप भी व्हाट्सएप को  स्मार्ट यूजर  की तरह यूज करना चाहते है । तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें आर्टिकल में हम आपको बताएंगे  WhatsApp Secret Trick 2025 और कुछ ऐसी सेटिंग जिनसे आप अपनी प्राइवेसी, चैटिंग और यूजर एक्सपीरियंस को लेवल अप कर सकते हैं साथ ही आप टेक प्रो बन सकते हैं जानिए कम की ट्रिक।

10 WhatsApp Tricks 2025 गुप्त सेटिंग और Hidden Tips हिंदी में
यह इमेज 10 WhatsApp Tricks और गुप्त सेटिंग्स 2025 हिंदी में दिखाती है।

Join channel : WhatsApp

चैट लॉक के नए सीक्रेट ऑप्शन 

2025 में व्हाट्सएप ने चैट लॉक को और भी बेहतर बनाया हैं । अब आप अपनी पर्सनेल चैट को भी पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से सुरक्षित कर सकते हैं ।

कैसे इस्तेमाल करें?

• किसी भी चैट को ओपन करें 

• प्रोफाइल नाम पर टैप करें 

• नीचे की ओर स्क्रॉल करें " Chat Lock" का नया विकल्प चुने

•  अपना पिन या बायोमैट्रिक सलेक्ट करें 


इस सेटिंग से आपकी प्राइवेट चैट को भी  आपकी अनुमत के कोई नहीं देख सकता ।

इनविजिबल मोड – बिना ऑनलाइन दिखे चैट पढ़ें 

अगर आप चाहते हैं सामने वाला न देख पाए कि आप ऑनलाइन हैं  तो WhatsApp का नया फीचर आपके लिए हैं  ।

इसे ऐसे ऑन करें :

• Setting → Privacy → Last Seen & Online 

• "Who can see when I'm Online?" को nobody पर सलेक्ट करें 
आप किसी भी किसी चुप चाप पढ़ सकते हैं और आप ऑनलाइन भी नहीं दिखेंगे ।

सिंगल मैसेज  डीएसपीएर सेटिंग 

व्हाट्सएप में पहले Disappearing Messeges फीचर था , लेकिन अब 2025 में आप किसी भी सिंगल मैसेज को भेजते वक्त " Auto Delete" टाइम सेट कर सकते हैं ।

चैट बॉक्स में मैसेज लिखे 

Send बटन के पास नया Timer Icon होगा।

Timer 5 सेकंड से 1 दिन तक सलेक्ट कर सकते हैं ।

इससे आपके सीक्रेट मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे ।

Whastsapp web को सीक्रेट तरीके से इस्तेमाल करें 

बहुत लोग व्हाट्सएप वेब यूज करते हैं लेकिन भूल जाते हैं। लॉगआउट करना लेकिन अब 2025 में नया सीक्रेट अपडेट आया हैं 

• Setting → Linked Devices में जाएं 

• वहां आप देख सकते हैं कि आपकी ID कहां कहां लॉगिन हैं ।

• कोई भी अनचाही डिवाइस को तुरंत Remove कर सकते हैं ।

एक्स्ट्रा गाइड : WhatsApp Official Privacy Guide पढ़े ताकि आपकी ID कभी हैक न हो ।

Costom Notification Sound – हर कांटैक्ट के लिये अलग 

 नए अपडेट में आप हर कांटैक्ट के लिए अलग नोटिफिकेशन साउंड सेट कर सकते हैं ।

• चैट ओपन करें → कॉन्टैक्ट प्रोफाइल →Costom Notifications 

• अपनी पसंद  Ringtone या Vibration pattern चुने।

इससे आपको पता चल जाएगा की किसका मैसेज आया है बिना  फोन देखे ।

व्हाट्सएप Hidden Storage Feature 


2025 में व्हाट्सएप में " Storage Management" को और एडवांस किया गया हैं ।

• Storage → Storage & Data →manage storage 


अब आप High साइज़ फाइल्स, फोटो और वीडियो को बिना किसी थर्ड पार्टी आप या लिंक के डिलीट कर सकते हैं । खास बात यह हैं कि इसमें " Duicate Media Remover" फीचर भी हैं ।

WhatsApp  Proxy server Feature 

अगर आपके देश में व्हाट्सएप लॉक हैं तो नया Proxy Support Feature आपको बिना VPN के WhatsApp इस्तेमाल करने देता हैं ।

• Setting → Storage &Data →proxy 

• कोई Trusted proxy server जोड़ें 

• कनेक्ट होते हीं आप ब्लॉक देशों में भी यूज कर सकते हैं ।

इसे सही से समझने के लिए आप यह लिंक देखें ProtonVPN blog ( (एक्सटर्नल लिंक) यहां से आप Proxy Server सेट–अप की डिटेल जान सकते हैं ।

Message Reaction Notification बंद करें 

अब आप Reaction Notification भी बंद कर सकते हैं ।

 • Setting → Notification → Reaction Notification 

• इसे Off कर दें ताकि हर इमोजी रिएक्शन की नोटिफिकेशन न आएं ।

Profile Photo Hide From Specific Contact 

2025 में WhatsaApp ने " Except Specific Contacts" ऑप्शन लॉन्च किया हैं ।

• Setting →Privacy → Profile Photo 

• "My Contacts Except " चुने 
अब जिनसे आप फोटो छुपाना चाहते हैं उन्हें सलेक्ट कर लें ।

WhatsApp ke Chat Backup Ko Lock Kaise Kare


बहुत लोग गूगल ड्राइव में चैट बैकअप रखते हैं । अब आप अपने चैट वेकअप को पासवर्ड प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं ।

Setting → Chats→Chat Backup → End – to End Enycrypted Backup 

• अपना पिन या पासवर्ड सेट करें ।

इससे आपकी चैट कभी भी किसी के हाथ नहीं लगेगी ।

इन बातों का ध्यान रखें 


• हमेशा WhatsApp को Latest Version पर अपडेट करें ।

• थर्ड आर्टी ऐप से दूर रहे जो आपकी ID को रिस्क में ढकते हैं ।

• WhastsApp Privacy Policy को जरूर पढ़ें ।

• किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें ।

निष्कर्ष : 

तो दोस्तो ये थे व्हाट्सएप के नए गुप्त ट्रिक और छुपी सेटिंग 2025 में । इन सब सेटिंग को अपनाकर आप अपना WhatsApp एक्सपीरियंस और सिक्योरिटी दोनों को शानदार बना सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो ऐसे ही जुड़े रहिए हमारे साथ अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और नीचे कमेंट करके बताएं कि आपको इनमें से कौन सी ट्रिक सबसे ज्यादा पसंद आई और नई नई ट्रिक जानने के लिए भी कॉमेंट करें।

जरूरी लिंक  : 

( जानिए हर नए फीचर की ऑफिशियल जानकारी )

FAQs ( अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

Q 1 : क्या ये नए ट्रिक सबके लिए हैं?

  हां, बस ऐप अपडेट रखें।

Q 2 : इनविजिबल मोड से ऑनलाइन स्टेट नहीं दिखेगा?

बिलकुल नहीं दिखेगा ।

Q 3 : चैट लॉक से प्राइवेट चैट सेफ रहेगी?

हां, बिना पासवर्ड कोई नहीं देख पाएगा।

Q 4 : प्रॉक्सी सर्वर यूज करना सही हैं?

हां, व्हाट्सएप का ऑफिशियल फीचर हैं।

Recents posts : 








0 comments:

Post a Comment