Introduction :
आज का स्मार्टफोन एक छोटा कंप्यूटर बन चुका हैं, जिसमें हम फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट गेम्स और ऑनलाइन पेमेंट तक कर सकते हैं। लेकिन कभी-कभी हमें अपने फोन से पेन ड्राइव, कीबोर्ड, माउस या गेमपैड को कनेक्ट करने की जरूरत होती हैं। ऐसे में तकनीक हमारी मदद करती हैं। यह एक ऐसी सुविधा हैं जो आपके मोबाइल को एक USB होस्ट में बदल देती हैं जिससे आप अपनी बाहरी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि USB OTG क्या होता हैं और इसे मोबाइल में कैसे चालू करें । इस आर्टिकल में हम आपको इसकी पूरी जानकारी सरल भाषा में देंगे ताकि आप इसका पूरा फायदा उठा सके चलिए शुरू करते हैं आपको बताते हैं इसके विषय में संपूर्ण जानकारी ।
![]() |
USB OTG क्या होता हैं ये बताती इमेज |
Join Channel : WhatsApp
USB OTG क्या होता हैं?
USB OTG ( On–the–Go ) एक ऐसी तकनीक हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन को USB डिवाइस से सीधे कनेक्ट कर सकते हैं, जैसे:
• पेन ड्राइव
• कीबोर्ड
• माउस
• कार्ड रीडर
• कैमरा
• गेम कंट्रोलर
यानि अब कंप्यूटर की जरूरत नहीं, आप इन सभी चीजों को सीधे मोबाइल से चला सकते हैं। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होता हैं जिन्हें डाटा ट्रांसफर या एक्सटर्नल डिवाइस कनेक्ट करने की जरूरत होती हैं और इससे बहुत ज्यादा फायदे होते हैं इन्हीं फायदों के बारे में बात करेंगे ।
कैसे पता करें की आपका फोन मोबाइल OTG सपोर्ट करता हैं या नहीं ?
1. डिवाइस बॉक्स देखें – नए मोबाइल बॉक्स पर अक्सर लिखा होता हैं " OTG Supported"।
2. फोन सेटिंग में देखें – सेटिंग → सिस्टम → OTG में जाकर देख सकते हैं ( सभी फोनो में नहीं होता )।
3. ऐप से चेक करें– "USB OTG Checker" ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके जांच कर सकते हैं।
4 . ब्रांड वेबसाइट पर चेक करें – अपने मॉडल का नाम गूगल पर टाइप करें जैसे: "Redmi Note 11 OTG Supported or Not "।
0 comments:
Post a Comment