आज के डिजिटल युग में जब हर कोई इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमाना चाहता हैं, तब तरह – तरह के प्लेटफार्म सामने आ रहे हैं। इसमें से कुछ सही होते हैं और लोगों को सही अवसर प्रदान करते हैं। जबकि कुछ धोखाधड़ी (Scam) का हिस्सा होते हैं। इसी क्रम में जिस हाल में जिसकी चर्चा सबसे अधिक हो रही हैं। वह हैं।idigitalpreneure लोग जानना चाहते हैं कि क्या सच में यह भरोसेमंद प्लेटफार्म हैं, या सिर्फ नाम बदलकर किया जाने वाला एक और ऑनलाइन जालसाजी खेल। इस लेख में हम बिना किस पक्षपात के पूरी जानकारी देंगे। कि idigitalpreneure Real हैं या Fake!
![]() |
idigitalpreneure Real या Fake? पूरी सच्चाई जानिए इस आर्टिकल में! |
Join channel :WhatsApp
idigitalpreneure क्या है?
idigitalpreneure एक ऐसा नाम हैं जिसे इंटरनेट पर ऑनलाइन कमाई और डिजिटल बिजनेस से जोड़ा जा रहा हैं। इसके प्रमोटर या मार्केटर इसे एक आधुनिक प्लेटफार्म की तरह प्रस्तुत करते हैं। जहां से लोग डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग या ई – लर्निंग या ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
हालांकि, इसकी असली पहचान और कामकाज पर जब गहराई से नजर डाली जाती हैं तब पता चलता हैं कि इसकी जानकारी कही भी स्पष्ट रूप से उपलब्ध नहीं हैं। न तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पारदर्शिता दिखाई देती हैं और न ही इसके संस्थापक या वास्तविक कंपनी के बारे में पुख्ता जानकारी सामने आती हैं। यही कारण हैं कि लोग इसे लेकर असमंजस में रहते हैं।
0 comments:
Post a Comment